Add To collaction

बसंती रंग





बसंती रंग

 देखो देखो छाया बसंत ,
 सबके मन को भाया बसंत ।
प्रकृति पुरुष सब पीले पीले ,
बासंती मन रंग रंगीले ।
 सब खुशियों से झूम रहे ,
 ज्यों विरहिन के आए कंत ।।
देखो कैसा आया बसंत ।

 वाणी सुक सूर्य पियराय गए ,
मन में मतंग ज्यों छाए गए ।
भक्ति शक्ति को पूज रही ,
 जय जय चहुंदिश गूंज रही ।
 पक्षी बालक उत्साह भरे,
 जिनकी खुशियों का नहीं अंत ।
देखो कैसा आया बसंत ,
 सबके मन को भाया बसंत ।।

स्वरचित
 डॉक्टर राम भरोसा पटेल अनजान
छतरपुर म प्र






   15
3 Comments

Mohammed urooj khan

06-Feb-2024 12:56 AM

👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾

Reply

Gunjan Kamal

05-Feb-2024 11:01 AM

👏👌

Reply

Ajay Tiwari

05-Feb-2024 09:28 AM

Nice👍

Reply